Tuesday , January 28 2025

सीतापुर में शार्ट सर्किट से दुकान का सारा सामान राख

सीतापुर में नगर क्षेत्र स्थित लालबाग चौकी के करीब शनिवार देर रात अचानक हुए शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। अग्निकाण्ड से दुकान के भीतर रखा पचास हजार रुपए का वेल्डिंग का सामान जलकर नष्ट्र हो गया। आग पर दमकल की मदद से काबू किया जा सका है।

बताते हैं कि कोतवाली नगर क्षेत्र में लालबाग चौकी के करीब पप्पू की वेल्डिंग की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि वो रोज की तरह अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। रात करीब 12 बजे उसे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। दुकानदार के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने दमकल वाहन को बुला लिया था। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकाण्ड में पचास हजार रुपए का वेल्डिंग का सामान जलकर नष्ट्र हो गया है।