Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव : प्रत्याशी समर्थकों पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां

गोंडा में पाबंदियों पर पुलिस की सख्ती का नजारा मंगलवार को देखने को मिला। जब बकठोरवा में रैली निकाल रहे एक प्रधान प्रत्याशी समर्थकों के ऊपर पुलिस ने लाठियां भांज तितर बितर कर दिया। अचानक पहंची कोतवाली पुलिस के लाठियां भांजने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आननफानन में बाजार की दुकानों के शटर गिरने लगे।

कोतवाली इटियाथोक के बकठोरवा बाजार में मंगलवार को प्रधान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में रैली निकाल रहे थे। तभी कोतवाली पुलिस के अचानक पहुंचने पर अफरा तफरी मच गई। रैली में अधिक संख्या को देखते हुए पुलिस ने समर्थकों के ऊपर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। लाठियां भांजते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग पुलिस की मार से बचने के लिए इधरउधर लोगों के घरों व दुकानों में छुपे रहे। पुलिस के इस तरह की कार्यवाही को देख क्षेत्र में दहशत बन गई।

दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आधे शटर तक गिरा दिए। घटना को देख क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में भी कोहराम मच गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन व आचार संहिता के तहत यह कार्यवाही की गई है।