Thursday , January 16 2025

यमुना एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 120 पर सोमवार रात करीब दो बजे डिवाइडर से डिवाइडर से टकराकर होंडा सिटी पलट गई। घटना में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।

सोमवार की रात करीब दो बजे कार दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी किसी वजह से माइल स्टोन 120 के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में सुधांशु मिश्र (28) पुत्र दिलीप मिश्र, खीरी गार्डन नीयर सेंटर वैसंल स्कूल बस्ती और सौरभ त्रिपाठी (24) पुत्र लालेश त्रिपाठी निवासी पवन पार हवेली बस्ती की मौके पर मौत हो गई। प्रद्युम्न मिश्र पुत्र संजय मिश्र निवासी खीरी गार्डन नीयर सेंटर वैंसंल स्कूल बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल हो जिला अस्पताल भेजा गया है।