Tuesday , January 21 2025

Corona Train Guideline: यात्रा करने से पहले जानिए भारतीय रेलवे के नए कोविड-19 गाइडलाइन

Corona Train Guideline: देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन तक लग गया है। इधर भारतीय रेलवे ने भी नए कोविड-19 गाइडलाइन जारी किए हैं। हाल ही में, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, यात्रियों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए नवीनतम दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

बता दें महामारी और संबंधित स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने भी पके हुए भोजन की सेवा बंद कर दी थी। वह ट्रेनों में रेडी टू ईट (RTE) भोजन की जगह ले ली थी। कोरोना संबंधित सुरक्षात्मक सामान जैसे मास्क, सैनिटाइटर, दस्ताने आदि और टेकवेवे बेडोल किट / आइटम, स्टेशनों पर मल्टी-पर्पस स्टॉल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

ट्रेनों को बंद करने की नहीं योजना

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने हाल ही में कहा था कि ट्रेन सेवाओं को रोकने या बंद करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने यात्रियों को यह भी आश्वासन दिया कि ट्रेनों की कोई कमी नहीं है। हम आवश्यक के रूप में कई सेवाओं के रूप में चलेंगे। कोई भी भीड़ होने पर हम तुरंत ट्रेनों को चला सकते हैं। पीटीआई समाचार एजेंसी ने शर्मा के हवाले से बताया कि गर्मी के मौसम में यह भीड़ सामान्य है और हमने पहले ही ट्रेनों की घोषणा कर दी है।

प्रति दिन औसतन 1402 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलती हैं

भारतीय रेलवे ने 9 अप्रैल को कहा कि वे वर्तमान में प्रति दिन औसतन कुल 1402 स्पेशल ट्रेन सेवा चला रहे हैं। कुल 5381 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और 830 पैसेंजर ट्रेन सेवाएं भी चालू हैं। इसके अलावा, रेलवे ने कहा कि 28 विशेष ट्रेनें हैं जिन्हें उच्च संरक्षा के साथ अत्यधिक संरचित ट्रेनों के क्लोन के रूप में संचालित किया जा रहा है। मध्य रेलवे में अप्रैल-मई 2021 के दौरान 58 रेलगाड़ियों (29 जोड़ी) और पश्चिम रेलवे के साथ 60 रेलगाड़ियों (30 जोड़े) को चलाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची और लखनऊ आदि जैसे स्थानों की उच्च मांग वाली हैं।