Thursday , January 16 2025

UP Panchayat Chunav 2021: महोबा में 11 बजे तक 20 फीसदी लोगों ने डाले वोट

महोबा में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही बूथों में लोग पहुंचने लगे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान निर्धारित 7:00 बजे से शुरू हो गया 11 बजे तक बीस फीसदी मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोविड गाइडलाइन के पालन के निर्देश के बाद भी बूथों में लोगों की भीड़ जुट रही है, अधिकतर केंद्रों में मतदान करने के लिए मतदाता नियमों को दरकिनार कर रहे हैं, हालांकि कुछ केंद्रों पर कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराया जा रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसर लगातार भ्रमण पर हैं।