Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव : जौनपुर में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान

त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-21 के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पूर्वाह्न 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शाम को 6 बजे तक चलेगा चंदवक में अनियंत्रित भीड़ को खदेड़ दिया। चुनाव में वाहनों के लग जाने से रोडवेज पर सौ की संख्या में सवारी वाहन का इंतजार करती रही।

केराकत ब्लाक के उदयचंद पुर में लाइन में खड़े मतदाता सबेरे साढे आठ बजे। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी। इक्का दुक्का को छोडकर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था। न तो कहीं सैनिटाइजर नजर आया।

मछलीशहर तहसीलवके भटहर, कपुरपर में बूथों पर अधिक भीड़ पहुँचने की सूचना पर नायाब तहसीलदार मीना गौड़ ने पहुंचकर निस्तारण किया। सुइथाकलां में वार्ड नं 1 5 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी पवन पाल से डियूटी पर तैनात एक से हुई झडप । प्राथमिक विद्यालय सरायमोहद्वीपुर पर भीड़ लगी हुई।

चुनाव में 83 जिला पंचायत सदस्य के अलावा 1740 ग्राम प्रधान, 2027 बीडीसी सदस्य और 21544 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। जिपंस के लिए1272 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि प्रधान पद पर12052, बीडीसी के 9669 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मात्र 4995 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में लगभग 35 लाख मतदाता हैं जो कुल 25394 पदों पर चुनाव लड़ रहे 27988 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।