Monday , February 24 2025

यूपी पंचायत चुनाव : श्रावस्ती में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

श्रावस्ती जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदेय स्थलों पर तैनात सुरक्षा बल जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करा रहे हैं वहीं जिले के आलाधिकारी भ्रमणशील रहकर मतदान पर नजर बनाए हुए हैं।

पंचायत चुनाव का मतदान कराने के लिए बुधवार शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर कार्मिक व्यवस्था के साथ पहुंचे। निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे मतदान केंद्र खोले गए और मतदान शुरू हो इससे मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचने लगे। सभी केंद्रों पर छाया के लिए टेंट, पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। जिले में कुल 475 मतदान केंद्र के 1332 मतदेय स्थालों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। 19 जोन व 86 सेक्टरों में तैनात मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान पर नजर बनाए हुए है। 5434 कार्मिक मतदान करा रहे हैं और सभी मतदान केंद्रों पर 5000 पुलिस जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं।