Thursday , January 16 2025

यूपी : मैनपुरी में बीडीसी प्रत्याशी की चाकुओं से गोदकर हत्या, खेत में मिला शव

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललूपुर में बीडीसी पद के लिए वोट मांगने निकले प्रत्याशी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रत्याशी बुधवार की शाम वोट मांगने निकला लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। गुरुवार को सुबह 9 बजे उसका खून से सना शव गांव के खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बीटीसी प्रत्याशी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

ग्राम ललूपुर निवासी खाद, बीज विक्रेता 60 वर्षीय राकेश राजपूत पुत्र भारत सिंह गांव के ही वार्ड से बीडीसी पद का चुनाव लड़ रहा था। बुधवार की शाम वह बीडीसी के पद के लिए वोट मांगने के लिए घर से निकल गया। वह देर रात भर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। रात भर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को गांव के ही सर्वेश राजपूत के खेत में उसका चाकू से गुदा शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अविनाश कुमार पांडेय, एएसपी मधुबन कुमार, सीओ सिटी अभय नारायण राय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। परिजनों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।