Monday , September 30 2024

अयोध्या पंचायत चुनाव : कोरोना प्रोटोकॉल के बीच चल रहा है मतदान

कोरोना प्रोटोकॉल के बीच अयोध्या जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।  16 लाख 83 हजार मतदाता 11 ब्लॉको पर 794 प्रधान, 1004 बीडीसी सदस्य और 40 जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
 
आपको बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण अंतर्गत अयोध्या में चुनाव शुरू हो चुका है। जनपद में 890 मतदान केंद्र और 2710 बूथों पर लगभग 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं जबकि मतदान कराने के लिए लगभग 13000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। बूथों में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। डीएम और एसपी सहित जिले के अफसर मौके पर जायजा ले रहे है।

जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट है जिस पर 469 प्रत्याशी मैदान में है।ग्राम प्रधान के 794 सीट है 5753 प्रत्याशी मैदान में है।  बीडीसी के लिए 1004 सीट है। 4937 प्रत्याशी मैदान में है जबकि 22 प्रत्याशी निर्विरोध हो चुके हैं।