Saturday , November 23 2024

मऊ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, अब तक यूपी के 28 शहरों में लगी पाबंदियां

कोरोना की दूसरी लहर ने मऊ में भी बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अब तक के सर्वाधिक 151 पॉजिटिव मिले हैं। लगातार दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 से अधिक मिलने और कुल एक्टिव केसों की संख्या 500 से अधिक होने पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने तत्काल प्रभाव से जिले में अग्रिम आदेश तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। नाइट कर्फ्यू के तहत रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर हर किसी पर पाबंदी रहेगी। मऊ में नाइट कर्फ्यू के साथ ही यूपी के 28 जिलों में अब तक पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। 

मऊ में बुधवार को नए मरीजों के साथ ही एक्टिव केस 524 हो गए। जिले में एक्टिव होम आईसोलेशन मरीजों की संख्या 333 है। कुल एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 182 हो गई है। अब तक 158152 लोगों की जांच में 3672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें 3109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित व्यक्तियो, वाहनों के अतिरिक्त अन्य कोई घरों से बाहर नहीं निकलेगा। आवश्यक सेवाओ से संबंधित जिन व्यक्तियों को बाहर जाना आवश्यक को वो अपने साथ फ़ोटो पहचान पत्र लेकर निकलें। राष्ट्रीय/प्रांतीय राजमार्ग के किनारे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अपरिहार्य कारणों या मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए यदि कोई बाहर निकलता है तो अपना फ़ोटो पहचान पत्र एवं सुसंगत कागजात अपने पास रखे।

अब तक इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
बाराबंकी, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बांदा, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, मेरठ, आगरा, बरेली, प्रयागराज रायबरेली, सुल्तानपुर, हापुड़, लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, जौनपुर, इटावा, कानपुर, मथुरा, गोंडा, लखीमपुरखीरी और बहराइच।