Thursday , January 16 2025

यूपी पंचायत चुनाव: नामांकन कराने वालों की भीड़, अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

यूपी पंचायत चुनाव में मेरठ जिले ब्लॉक परिसर में पंचायत चुनाव के लिए नामाकंन पत्र जमा करने के आखिरी दिन भारी भीड़ रही। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच में सहायक निर्वाचन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें मेरठ भेज दिया गया है।

प्रभारी बीडीओ कमल कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रधान पद के लिए 160, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 658 और बीडीसी के लिए 167 प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम प्रधान के 54 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 708 और बीडीसी के 86 पद हैं। अब उक्त पदों के लिए दोनों दिन मिलाकर प्रधान पद के लिए 461, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 871 और बीडीसी के लिए 417 प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। वही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य गेट पर ब्लॉक परिसर में आने वाले सभी लोगों की जांच की जिसमें सहायक निर्वाचन अधिाकरी व सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पंकज कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें मेरठ भेज दिया गया। कोतवाल आनंद प्रकाश मिश्रा लोगों को मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की चेतावनी देते रहे। उधर, एसडीएम मवाना कमलेश गोयल और सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी सीसीटीवी कैमरों से लोगों पर निगरानी रखे हुए थे।