Thursday , January 16 2025

पड़ोसी ने चाकू से हमला कर महिला को मौत के घाट उतारा, बेटी को किया घायल

उत्‍तर प्रदेश के उरई के कस्बा कोटरा में एक पड़ोसी ने महिला की चाकू मारकर हत्‍या कर दी। इस दौरान बीच बचाव कर रही उसकी बेटी भी चाकू लगने से घायल हो गई। बताया जा रहा है आरोपी से महिला के पति का काफी समय से झगड़ा चल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पु‍लिस जांच-पड़ताल में जुुुटी है। 

शुक्रवार सुबह कोटरा कस्बा निवासी मीरा देवी 55 वर्ष पत्नी मान सिंह अपनी बेटी के साथ घर के बाहर बैठी थीं। तभी पड़ोसी अनिल कुमार पटेरिया ने मीरा देवी पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान महिला को बचाने आई उसकी लड़की को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपित का मृतका के पति से काफी समय से झगड़ा चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।