Thursday , January 16 2025

बलरामपुर अस्पताल में बेड के लिए आठ घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को संक्रमित मरीज भर्ती के लिए करीब आठ घंटे तक एंबुलेंस में तड़पता रहा। इस दौरान एक एक करके 15 मरीज एम्बुलेंस से अस्पताल आ गए। मरीजों की स्थिति गंभीर होने लगी। 

 अस्पताल के मुख्य गेट पर शुक्रवार भोर से लेकर दोपहर तक 15 एंबुलेंस आ पहुंची। कई मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर थे। इन मरीजों ने भर्ती के लिए सुबह चार पांच बजे से दोपहर 11-12 बजे तक इंतजार किया। कई वापस लौट गए।

कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले मरीज ने दम तोड़ा

कोरोना जांच रिपोर्ट देर से आने की वजह से मरीज को कई दिन बाद अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन कुछ ही देर की मौत हो गई। लीगंज निवासी सुशील श्रीवास्तवस्वामी (60) ने विवेकानंद पॉलीक्लीनिक में जांच कराई। मरीज का आक्सीजन स्तर 70 के भी नीचे पहुंच गया। गुरुवार को जब उनकी रिपोर्ट। मरीज तो भर्ती  हो गया लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से मरीज की मौत हो गई। बिना कोविड जांच के अस्पताल में भर्ती नही होने की वजह से मरीज घर मे पड़ा रहा।