Saturday , January 18 2025

मुलायम,शिवपाल व अमर सिंह चुनाव आयोग के दर पर पहुचे

mulayam-singh-yadav_1478773863

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह को लेकर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव 4बजे चुनाव आयोग की दिल्ली स्थित दफ्तर में पहुचे। देखना है कल के अधिवेशन में चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए मुलायम का कड़ा तेवर कितना प्रभावित करती  है । दिन प्रति दिन समाजवादी पार्टी में  एक नया विवादों जुड़ता जा रहा है । देखना अब ये है की चुनाव आयोग क्या कदम उठाता है ।

अब खबर यह निकल कर आ रहा है कि चुनाव आयोग रामगोपाल यादव को कल 11बजकर 30 मिनट को तलब किया है

मुलायम सिंह के साथ चुनाव आयोग दफ्तर में सबसे प्रमुख विवादित नेता अमर सिंह,जयाप्रदा के साथ गए । इन सभी नेताओ के साथ शिवपाल सिंह भी थे ।

कल अखिलेश यादव गुट से चुनाव आयोग रामगोपाल यादव को 11 बजे आयोग में आकर पक्ष रखने को कहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव चिन्ह साइकिल के मुद्दे पर होगी चर्चा ।