Thursday , January 16 2025

बीडीए वीसी, स्टेनो समेत स्टाफ के कई लोग कोरोना संक्रमित, चालक की मौत

जिले में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। अब तक सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, स्टेनो संतोष कुमार, अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित समेत बीडीए का आधा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि कोरोना संक्रमित से वीसी के गाड़ी चालक देवेन्द्र की मौत हो गई है। बीडीए में कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया। बीडीए की तरफ से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और खुद को आइसोलेट होने की बात कही गई है। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह के पास संभागीय खाद्य नियंत्रक का भी चार्ज है। उनकी पत्नी जीआरपी में एसपी के पद पर मुरादाबाद डिवीजन में तैनात है। कोरोना संक्रमित को लेकर बीडीए में हड़कंप मचा हुआ है।