Thursday , January 16 2025

पंचायत चुनावः आजमगढ़ में झड़प के बाद मतपेटी में डाला पानी, दो बूथों पर चुनाव रद

आजमगढ़ के लालगंज ब्लाक के सरूपहा गांव में बूथ कैप्चरिंग सूचना पर अराजकतत्वों ने मत पेटिका में पानी डाल दिया। बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर दो गुट के लोग आमने-सामने हुए थे। नोकझोंक के बाद एक गुट के लोगों ने मत पेटिका में पानी डाल दिया। विकास खंड लालगंज के सरुपहा प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 55 व 56 में बैलेट बॉक्स में पानी डालने के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। उपद्रवियों के भागने के बाद क्लस्टर मोबाइल दस्‍ता पहुंचा। मत पेटिका में पानी पड़ने के बाद प्रशासन ने चुनाव को रद कर दिया। 

सरूपहा ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय सरूपहा में भी शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। दोपहर करीब 11 बजे फर्जी मतदान को लेकर एजेंट आपस में भीड़ गये. देखते ही देखते मौके पर नोंकझोंक शुरू हो गयी. इसी बीच अराजकतत्वों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मतदान केन्द्र के अंदर दर्जनो की संख्या में घुस गए और बैलेट बाक्स में पानी डाल दिया। इसके बाद मतदान केन्द्र पर हडकंप मच गया और मतदाओं में अफरा-तफरी मच गयी। पीठासीन अधिकारी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक अराजकतत्व मौके से फरार हो चुके थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरूपहा मतदान केन्द्र पर अराजकतत्वों ने बैलेट बाक्स में पानी डाल दिया. इसकी जानकारी के बाद सररूपहा मतदान केन्द्र पर मतदान को रद्द कर दिया गया है. अराजतकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है.

यहां पर प्रधान पद के आठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य के सात और जिला पंचायत सदस्य के 14 प्रत्याशी मैदान में थे। आजमगढ़ के सरूपहा गांव में बैलट बॉक्स में पानी डालने की खबर पर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव सीआरपीएफ के साथ पहुंचे और जायजा लिया।
तहबरपुर थाने के मधसिया गांव में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर सुबह 10 बजे कुछ युवकों की पुलिस से झड़प हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दो युवको को थाने उठा ले गयी। इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

जिले के 22 विकास खंडों में सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे समय बीतता रहा, वैसे-वैसे वोटिंग का फीसद भी बढ़ता जा रहा है। छिटपुट घटनाओं के बीच दिन में एक बजे तक 39.6 फीसद वोटिंग हुई। जबकि सुबह 11 बजे तक 10.7 फीसद और 11 बजे तक 27 फीसद मतदान हुआ था। 

मतदान पर लगी पुलिस पर किया पथराव
मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भड़सारी बूथ पर समय करीब 9.30  बजे मतदान पर लगे पुलिस कर्मी संजय व अन्य पुलिस कर्मी ने प्रत्याशी समर्थकों सहित अन्य लोगों से 200 मीटर की दूरी पर रहने को कहा। जिसकी बात ग्रामीणों को नागवार लगी, इसी बात को लेकर लोग पुलिस पर ईंट पत्थर चलाने लगे। मामले को शांत करने का प्रयास किया जाता तबतक लाठियां भांजते हुए पुलिस वालों ने किसी तरह अंदर भाग कर जान बचाई। इसकी जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी को देते हुए उच्च अधिकारियों को कराया। सूचना के क्रम में जोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, पीएसी बल ने पहुंच कर लाठियां भांजी जिसमें दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे गांव में पीएसी बल तैनात कर दी गई है। 

महिला मतदान कर्मी की हालत खराब
मेंहंनगर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर बुथ संख्या 175 पर महिला मतदान कर्मी ज्योति पत्नी शैलेन्द्र रावत निवासी मुहम्मद पुर निजामबाद की ड्यूटी लगी है। सुबह भाई किशन की सुबह मृत्यु होने की सूचना पाकर महिला मतदान कर्मी ज्योति रोने लगी और मतदान कुछ देर के लिए रुक गया। सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट/उप-जिलाधिकारी मेंहंनगर ने रिजर्व ड्यूटी में लगे कर्मचारी को बूथ पर भेजा तब जाकर मतदान बहाल हुआ।

निर्वाचन अधिकारियों ने 1015 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील, 603 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील एवं 446 मतदान केन्द्रों को सामान्य श्रेणी के मतदान केन्द्रों में रखा है। सभी अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर उपनिरीक्षक के साथ अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल एलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ जनपद में 200 से अधिक कलस्टर मोबाइल बनाये गये हैं, जिसमें निरीक्षक/उपनिरीक्षक के साथ 06 अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा, जो प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10 मिनट के अन्दर पहुंचने की व्यवस्था है। रहेंगे। जनपद के नाके पर सीमाओं को सील कर बैरियर लगा दिया गया है। 

जनपद में चुनाव को सकुशल कराने के लिए 03 अपर पुलिस अधीक्षक, 08 पुलिस उपाधीक्षक, 64 निरीक्षक, 778 उपनिरीक्षक, 2109 मुख्य आरक्षी, 5718 आरक्षी, 897 रिक्रूट आरक्षी, 7443 होमगार्ड, 175 पीआरडी, 04 कम्पनी पीएसी एवं 02 कम्पनी सीआरपीएफ लगायी जा रही है।