Thursday , January 16 2025

यूपी: बेड के लिए मदद की भीख मांगता रह गया बेटा, पिता ने गोद में तोड़ा दम

कोरोना के आगे मानवीय संवेदनाएं भी हर रोज हार रही हैं। एक बेटा कोरोना आशंकित बुजुर्ग पिता को जिंदगी की उम्मीद में मुरादाबाद लाया था लेकिन यहां कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें बेड नहीं मिला। बेबस बेटा मदद की भीख मांगता रह गया और आखिरकार पिता ने एंबुलेंस में उसकी गोद में ही दम तोड़ दिया।

मानवता को झकझोरने वाला मामला मुरादाबाद से रिटायर्ड पेशकर प्रमोद गोयल का है। चन्दौसी के शक्ति नगर के निवासी पेशकार की शनिवार को बुखार के बाद तबीयत बिगड़ी। कोरोना के लक्षण देख वहां डॉक्टर ने तत्काल मुरादाबाद रेफर कर दिया। पिता को बचाने के लिए बेटा अंकुर उन्हें लेकर तत्काल एंबुलेंस से मुरादाबाद भागा। यहां एक निजी निजी अस्पताल ने बेड का आश्वासन दिया तो वे अस्पताल के बाहर इंतजार करने लगे। बार-बार गुहार लगाने और पूछताछ करने के करीब दो घंटे बाद अस्पताल ने बेड न होने की बात कहकर लौटा दिया। उधर, पिता की बिगड़ती तबीयत से मायूस बेटा एंबुलेंस से कई अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा। इस बीच किसी परिचित की मदद से आस जगी कि जिला अस्पताल में उन्हें बेड मिल जाएगा लेकिन जब तक अस्पताल में बेड नसीब हो पाता तब तक एंबुलेंस में पिता ने उसकी गोद में दम तोड़ दिया।

पिता में कोरोना के लक्षण देख डॉक्टर ने इलाज के लिए यहां भेजा पर सारा दिन अस्पतालों का चक्कर का काटने के बाद भी उन्हें एक बेड नसीब नहीं हो सका। जिला अस्पताल में उम्मीद जगीं मगर तब तक देर हो चुकी थी। देर रात निधन के बाद चंदौसी में अंतिम संस्कार कर दिया। मेरे पिता की मौत के लिए कोरोना से अधिक बदइंतजामी जिम्मेदार है।