Thursday , January 16 2025

सफर में राहत : आज से दिल्ली, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद रेलवे ने अप्रवासी श्रमिकों को वहां से लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर वाया ऐशबाग और आनंद विहार से सहरसा वाया ऐशबाग के लिए चलेगी। वहीं मुंबई से मंगलवार को स्पेशल ट्रेन छपरा के लिए वाया ऐशबाग के बीच शुरू होगी। ट्रेन नंबर-04474 आनंद विहार टर्मिनल से 20 अप्रैल को रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह ऐशबाग पहुंचकर रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

एलटीटी-छपरा वाया ऐशबाग ट्रेन आज से
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन-01213/01214 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अप्रैल को तथा छपरा से 23 अप्रैल को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पुणे-लखनऊ में एसी कोच बढ़ाए गए  
पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे ट्रेन के कोच में परिवर्तन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 26 अप्रैल को पुणे से व 21, 28 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में एसी तृतीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे। 

लखनऊ-फैजाबाद व वाराणसी-प्रतापगढ़ ट्रेन रद्द
कोरोना को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 04201/04202 वाराणसी-प्रतापगढ़ वाया लखनऊ और ट्रेन नंबर 04203/04204 फैजाबाद-लखनऊ-फैजाबाद स्पेशल ट्रेन को तत्काल से अगले आदेश से निरस्त करने का निर्णय लिया है।