Thursday , January 16 2025

यूपी : कन्नौज मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत

देश भर में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से मरीज परेशान है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से आ रहा है जहां ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। कन्नौज मेडिकल कॉलेज में स्टॉक कम पड़ने से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी जिससे चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। 

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती लोगों के लिए ऑक्सीजन कम पड़ी जिसके चलते उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती 60 में से 35 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले को देख डॉक्टर स्टाफ कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए।

कोरोना संक्रमित के शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रख दिए। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की डिमांड लगातार की जा रही है, लेकिन उपलब्धता नहीं हो रही। इससे दिक्कत बढ़ रही है।