Thursday , January 16 2025

सण्डीला के पूर्व विधायक महावीर सिंह का कोरोना से निधन, पत्‍नी का चल रहा है इलाज

हरदोई की सण्‍डीला विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुकेे कुंवर महावीर सिंह की सोमवार रात कोरोना से मौत हो गई। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, उनका इलाज चल रहा है।

क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले कुंवर महावीर सिंह क्षेत्र में राजा भरावन के नाम से जाने जाते थे। वह भरावन से ब्लाक प्रमुख और सण्डीला से तीन बार विधायक रहे। वर्तमान समय में किसी भी राजनीतिक दल में सक्रिय नहीं थे। वह इस समय लखनऊ स्थित भरावन हाउस कोठी में रह रहे थे।

यहीं पर एक हफ्ते पहले बीमार पड़े तो कोरोना टेस्ट कराया, इसमें पत्नी समेत पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे, सोमवार रात उनकी मौत हो गई। परिवार में दो बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।