Thursday , January 16 2025

मेरठ जोन में 90 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना संक्रमण काल में टीकाकरण का अभियान भी चल रहा है, लेकिन आबादी के हिसाब से न तो टीके लगे हैं और न ही लोगों ने टीके को लेकर उत्साह दिखाया है। वैसे कोरोना को हराने के लिए उत्साह दिखाने की जरुरत है। मंडल में साढ़े सात लाख लोगों ने पहला टीका लगवाया, लेकिन दूसरी डोज मात्र 75,463 लोगों ने ही लगाई है। वैसे मेरठ जिला कोरोना के टीकाकरण में मंडल में पहले स्थान पर है। हालांकि लक्ष्य के मुकाबले कम है। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों को आगे बढ़कर इसे लगवाना चाहिए।

मेरठ मंडल में 45 साल से ऊपर के 12,70,580 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें से अब तक 7,55,764 लोगों ने पहला टीका लगवाया है। वहीं 75,463 लोगों ने दूसरी डोज ली है। मंडल में टीकाकरण सबसे अधिक 2,05,035 लोगों ने मेरठ जिले में टीका लगवाया है। वहीं 15,241 लोगों ने तो दूसरा टीका भी लगवाया है। मेरठ के बाद टीकाकरण में गाजियाबाद जिले में 2,04,627 लोगों ने पहला टीका लगवाया। वहीं 18,156 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है। दूसरा टोज लगवाने में बुलन्दशहर जिला मंडल में सबसे आगे रहा, जहां 20,429 लोगों ने लगवाया है। मंडल के अन्य जिलों में कोरोना का टीकाकरण बहुत ही कम रहा है।

इस तरह है मंडल के जिलों में टीकाकरण

जिलापहला डोजदूसरा डोज
मेरठ2,05,03515,241
गाजियाबाद2,04,62718,156
गौतमबुद्धनगर1,20,30315,725
बुलन्दशहर1,19,48720,429
हापुड़54,5123,499
बागपत51,8002,413
कुल7,55,76475,463

टीका बिल्कुल सुरक्षित, अवश्य लगाएं
कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इसे अवश्य लगाएं। पहले टीके के साथ ही समय पर दूसरा टीका भी लगवाएं। हर जिले में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है।