Monday , September 30 2024

गोंडा : आधी रात को अचानक आया भीषण तूफान, सहम गए घरों में लोग

बुधवार को मध्य रात्रि के बाद एक बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुरु हुए भीषण तूफान ने कहर मचा दिया है। तेज हवाओं के साथ शुरू हुए तूफान की तस्वीर चक्रवात सरीखी दिखाई दे रही है। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज है कि दूर दराज से टीन टप्परों के उखड़ने और ईट पत्थरों के गिरने की आवाजें आ रही हैं। बीच बीच में गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें भी पड़ रहीं हैं।

रमजान की सहरी के लिए उठे रोजेदार भी अचानक आए तूफान से घबरा गए हैं। पूरे जिले से तेज तूफान की सूचनाएं आ रहीं हैं। तूफान के चलते बिजली गुल हो गई है और भारी नुकसान की आशंका है। एक बजे शुरू हुई तेज हवाएं तूफान में तब्दील होतीं जा रहीं हैं। तूफान की आवाज़ से घबरा कर बहुत से लोग जाग कर घरों से निकले लेकिन तेवर देख फिर घरों में दुबक गए हैं।