Thursday , January 16 2025

कोरोना के डर से मुंबई छोड़ घर को भागे, रास्ते में मौत ने रोक ली राह, हादसे में दो की मौत

मुंबई के निजी कंपनी में नौकरी करने वाले सिद्धार्थनगर के कपिसिंहवा थाना शोहरतगढ़ निवासी सन्तोष यादव ने कोरोना से जान बचाने के लिए घर जाने का निर्णय लिया। वह बुधवार की रात करीब 10 बजे बस्ती पहुंचे। उन्हें रिसीव करने के लिए गांव के रमेश यादव, राजेश, पारस व लालजी कार लेकर बस्ती पहुंचे।

बस्ती से सिद्धार्थनगर जाते समय बस्ती बांसी मार्ग पर इटउवा गांव के पास इनकी कार सामने से आ रही डीसीएम में घुस गई। बताते हैं कि डीसीएम कार को घसीटते हुए करीब 100 मीटर आगे जाकर रुकी। हादसे में संतोष यादव और रमेश यादव की मौके पर मौत हो गई। राजेश, पारस और लालजी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाल्टरगंज पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।