Thursday , January 16 2025

बरेली हादसा : 90 की रफ्तार से चल रही थी ट्रेन, अचानक डिरेल होने से मची चीख पुकार, कई यात्री चोटिल

चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल गुरुवार की सुबह 6:10 बजे हुलासनगर रेल क्रॉसिंग पर एक ट्रक से टकराने के बाद डिरेल हो गई। तेज झटका लगा। जिससे कई यात्री कोच में गिरकर चोटिल हो गए। चीख-पुकार मच गई गाड़ी जैसे रुकी पैसेंजर उतार उतार कर भागने लगे। लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। फिर तो।मुरादाबाद से लखनऊ तक सभी स्टेशनों में आपातकालीन अलार्म बजने लगा।

रेल अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन की गिरफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लापरवाही ट्रक चालक की थी। क्रॉसिंग बंद करते समय चालक ट्रैक लेकर क्रासिंग में घुस गया। क्रॉसिंग सेंट्रल लॉक होने के कारण बंद हो गई। जिससे ट्रक बैक नहीं हो सका। ट्रेन की टक्कर लगते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इतनी तेज हादसा हुआ कि पास के गांव हुलासनगर के लोग भी भागकर मौके पर पहुंचे। घायलों को केबिन से बाहर निकाला गया। गाड़ी तेज रफ्तार थी। दो कोच डिरेल हो गए, जबकि इंजन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेल हादसा होने का अलार्म बजते ही रेल दुर्घटना ट्रेन, टीआरटी ट्रेन शाहजहांपुर और बरेली से टीम मौके राहत कार्य को पहुंच गई। 8:00 बजे तक ट्रैक रिपेयरिंग का काम शुरू कराया गया। तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 4 सदस्यीय टीम ने इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट बनाई है।