Monday , September 30 2024

यूपी पंचायत चुनाव: 26 अप्रैल को पड़ेंगे तीसरे चरण के वोट, तैयारियों की आज होगी समीक्षा

यूपी पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण में बीस जिलों में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों की गुरूवार 22 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस समीक्षा में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सम्बंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी कोविड-19 से बातचीत करके आवश्यक निर्देश देंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मतदान शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने हेतु कानून व्यवस्था के सबंध में जिलेवार की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। तीसरे चरण के 20 जिलों में आगामी 26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर एवं बलिया में मतदान होना है।