Tuesday , January 21 2025

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, भारत में भी कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कोरोना महामारी के साथ महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी दिखाई दे रही है। इसके बाद भारत में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत मिल सकती है। हालांकि भारत में लगातार 8वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई थी।

शुक्रवार के दिन दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर रही। पिछले सप्ताह में गुरुवार को जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था, तब पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था।

27 फरवरी से नहीं बढ़ी हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें

इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पिछली बार 30 मार्च को तेल की कीमतों में कटौती हुई थी। पेट्रोल डीजल की कीमतों में 27 फरवरी के बाद से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। आज घोषित कीमत के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपये लीटर हो गया है।

सस्ता हुआ कच्चा तेल

अमेरिकी बाजार में कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 0.82 डॉलर की गिरावट के साथ 65.40 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.01 डॉलर की कमी के साथ 61.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।