Saturday , November 23 2024

कोरोना के बढ़ते केस के बीच सीएम योगी ने लाेगों से की यह खास अपील, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को कोरोना से बचाव करने की अपील की है। हाई रिस्क श्रेणी से जुड़े हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति तथा कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों से अपील की है कि वह घर से बाहर ना निकलें।

अपनी अपील में मुख्यमंत्री ने जनता से कहा है कि जब तक आवश्यक न हो घर से ना निकलें। बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। व्यापारीगण मास्क तथा गलव्स का इस्तेमाल जरूर करें। कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाया जाए। एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को ना बुलाएं। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मास्क तथा गलव्स जरूर पहनें। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग नियमित रूप से कराई जाए और कंटेनमेंट जोन को सख्ती से लागू किया जाए। जनता रात्रि कर्फ्यू का पालन करे। कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग तथा सम्मान करें। कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं तथा आक्सीजन आदि की होल्डिंग ना करें। सबसे अंत में उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।