Thursday , January 16 2025

मुरादाबाद : पंचायत चुनाव को लेकर भिड़े दो पक्ष, फायरिंग में पूर्व प्रधान के भाई की मौत

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के काफियाबाद में रविवार रात प्रधान और पूर्व प्रधान गुट के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

काफिया बाग गांव से वर्तमान में आशीष कुमार प्रधान है। पूर्व प्रधान मित्रपाल भी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। रविवार देर रात दोनों गुट वोटरों से संपर्क कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पहले मारपीट हुई और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग जान बचाकर घरों की ओर दौड़ने लगे।

सूचना पाकर सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गोली से घायल पूर्व प्रधान मित्रपाल के भाई उदय पाल को अस्पताल भिजवाते, इससे पूर्व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से प्रधान आशीष कुमार और निशांत कुमार मामूली रूप से घायल हो गए।