Thursday , January 16 2025

सख्ती: बिना मास्क यात्री रोडवेज बस में नहीं कर सकेंगे सफर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने अपने बसों में सख्ती करने जा रहा है। प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने कोविड 19 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा है कि बिना मास्क यात्री रोडवेज बस में सफर नहीं कर सकते। 

चेकिंग के दौरान बिना मास्क पाए जाने पर बस कंडक्टर और यात्री दोनों पर कार्रवाई होगी। आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें बस कंडक्टर 10 रुपये का मास्क देंगे। बस कंडक्टर को यह मास्क बस अड्डे के ड्यूटी रूम से मिलेगा। जिसके बदले उन्हें ड्यूटी खत्म करने के बाद मास्क का हिसाब देना पड़ेगा। इस नई व्यवस्था को सख्ती से प्रदेश भर में लागू करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को सरकुलर सोमवार को भेज दिया गया है।