Tuesday , January 21 2025

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान, अब तक दो जजों की हुई मौत

दिल्ली की द्वारका जिला अदालत में कार्यरत मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान भी आज जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजधानी में कोरोना से न्यायिक अधिकारी की यह दूसरी मौत है। इससे पहले साकेत जिला अदालत में तैनात न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल की इसी बीमारी से मौत हो गई थी।

द्वारका अदालत में तैनात मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के विमहंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने भर्ती करने से पहले मजिस्ट्रेट के परिवार से अग्रिम राशि की मांग थी। जानकारी के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

दिल्ली में कोरोना के 20,201 नए मामले, 380 मरीजों की मौत

बता दें कि, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है। शहर में फिलहाल 92,358 एक्टिव मरीज हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस दौरान 57,690 नमूनों की जांच की गई। वहीं इस दौरान 43,637 लोगों को टीके लगाए गए।