Thursday , January 16 2025

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बस चालक सहित 3 की मौत

बहराइच- लखनऊ हाईवे पर जरवलरोड के शुक्ला ढाबा के पास सोमवार की देर रात प्राइवेट व रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। दोनों बसों के चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से 2 घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
 
 बहराइच – लखनऊ हाईवे पर सोमवार देर रात गोंडा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की शुक्ला ढाबे के पास लखनऊ से गोंडा जा रही प्राईवेट बस से आमने – सामने  भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हुजूरपुर थाने के सिरौला निवासी हनीफ पुत्र अब्दुल हक, मटेरा थाने के देदूभार निवासी विजय शंकर पुत्र सुरेश चंद्र, प्रदीप यादव पुत्र तिलक राम, रोडवेज बस चालक रामचंद्र , प्राइवेट बस का चालक गोंडा जिले के देहात कोतवाली के मांझा तरहर निवासी शिवनाथ शुक्ला पुत्र पप्पू, भगहर बुलंद निवासी आकाश तिवारी पुत्र राम राखन, वजीर गंज थाने के रमचेरा निवासी हिमांशु दुबे पुत्र देवेन्द्र नाथ, प्रखर दुबे पुत्र देवेन्द्र नाथ, लाला पुरवा निवासी प्रद्युम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद घायल हो गए। 

हादसे की जानकारी मिलते ही जरवलरोड एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को बसों से निकालकर मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रामचंद्र, शिवनाथ व आकाश को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायलों हिमांशु और प्रखर को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।