Monday , February 24 2025

यूपी : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश लालू यादव

उत्तर प्रदेश के मऊ सरायलखंसी थाना क्षेत्र में बुधवार की तड़के सुबह पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का ईनामी बदमाश लालू यादव को पुलिस ने मार गिराया। इस दौरान पुलिस के कई जवान भी बाल बाल बचे। इस शातिर अपराधी पर 82 संगीन मामले दर्ज थे। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी फरार हो गया। 

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर निवासी व थाने का हिस्ट्रीशीटर लालू यादव अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा था। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो सीऔ सिटी धनंजय मिश्रा और स्वाट टीम के साथ कई थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। भवरेपुर के पास पुलिस को देखकर एक लाख का इनामी लालू यादव अपने साथी के साथ फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंक की। इस दौरान लालू यादव मारा गया। इसका एक साथी मौके से भाग निकला।

मारे गये बदमाश के पास से एक बाइक व पिस्टल बरामद की गई। इसके उपर 82 से अधिक मामले लूट, हत्या समेत अन्य दर्ज थे। पुलिस के लिये काफी दिनों से सिरदर्द बन गया था। मौके पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान भी पहुंचकर जायजा लिये।