Monday , September 30 2024

यूपी का हाल : न ऑक्सीजन मिली और न एंबुलेंस, बेटी के शव को बाइक पर रख ले गए पिता

फिरोजाबाद में ऑक्सीजन के अभाव में एक 20 वर्षीय युवती की सोमवार रात करीब नौ बजे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। वहीं परिजन शव को एबुलेंस न मिलने पर बाइक पर ले गए। देर रात वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कलां निवासी बीना (20) पुत्री शिव नारायण की तबीयत खराब हो गई। पिता अपनी बड़ी बेटी और एक युवक के साथ बीना को उपचार के लिए सोमवार रात करीब नौ बजे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

पिता  शिव नारायण का आरोप है कि बेटी की मौत के बाद चिकित्सकों ने शव को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई। सरकारी ट्रामा सेंटर से एंबुलेंस न मिलने पर पिता बेटी के शव को बाइक पर रखकर घर ले गए।

पिता का कहना था कि वह अपनी बेटी को उपचार के लिए दिन में दो बार सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आया था। लेकिन उसको न तो उपचार दिया गया और न ही ऑक्सीजन मिल सकी। शाम को हालत गंभीर होने पर फिर से सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया था। लेकिन इससे पूर्व उसकी बेटी की जान चली गई थी।