असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में बुधवार सुबह आए भूकंप का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. कई जगह पर दीवारें दरक गई हैं और लोग काफी समय तक घर के बाहर खड़े रहे.इस बीच असम सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर भूकंप से नुकसान की जानकारी दी सकती है. खैर, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मदद का सिलसिला शुरू है.
बता दें कि बुधवार सुबह असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे. सबसे तेज झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 थी. भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर था. भूकंप के कारण गुवाहाटी शहर की कई इमारतों में दरारें आ गई हैं. इसका आकलन एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही है…
वाटरटैंक टूटने से कमरे में आया सैलाब
असम में भूकंप की तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में एक खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुवाहाटी की किसी इमारत का है, जहां भूकंप के कारण वाटर टैंक टूट गया. इसके बाद सीलिंग से होता हुआ पूरा पानी कमरे में आ गया. गनीमत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
भूकंप के बाद आए 6 ऑफ्टरशॉक्स
असम में 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 6.4 थी. उसके बाद करीब ढाई घंटे के दौरान 6 ऑफ्टरशॉक्स महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.2 से लेकर 4.7 थी. ऑफ्टरशॉक्स के बाद लोग और डर गए. करीब चार से पांच घंटे तक लोग डरे रहे.
न ज्यादा नुकसान, न कोई हताहत
असम में इतने तेज भूकंप के झटके के बाद भी नुकसान की ज्यादा खबर नहीं है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट में असम में कोई खास नुकसान नहीं है और किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है.