Thursday , January 16 2025

हरियाणा में कोरोना का कोहराम, अनिल विज बोले- पूरे राज्य लागू करेंगे धारा-144

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 आदेश लागू किए जाने की बात कही है। एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू की जाएगी।

सीआरपीसी की धारा 144 चार या इससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने को प्रतिबंधित करती है और पहले इसे राज्य के कुछ जिलों में लगाया गया था, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पंचकूला और सोनीपत शामिल हैं। इस महीने में हरियाणा में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं मृतक संख्या में भी इजाफा हुआ है।

 हरियाणा में कोरोना के 11931 नए मामले, 75 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैलने के चलते और मंगलवार को इसके 11931 नए मामले आए जिससे राज्य में इससे पीड़ितों की कुल संख्या 4,47,754 हो गई है। इनमें से 3,59,699 ठीक हो चुके हैं। 84 कोरोना मरीजों के कल दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3926 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.22 प्रतिशत, रिकवरी दर 80.33 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में बढ़त देखी जा रही है। हालात बेहद चिंताजनक हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। गुरुग्राम जिले में तो कोरोना मामलों में स्थिति विस्फोटक है, जहां मंगलवार को 3684 नए मामले आए। इसके बाद फरीदबाद में 1330, सोनीपत 940, हिसार 642, अम्बाला 332, करनाल 725, पानीपत 564, रोहतक 313, रेवाड़ी 87, पंचकूला 253, कुरुक्षेत्र 207, यमुनानगर 315, सिरसा 621, महेंद्रगढ़ 306, भिवानी 145, झज्जर 218, पलवल 60, फतेहाबाद 219, कैथल 325, जींद 561, नूंह 37 और चरखी दादरी में 47 मामले आए।

राज्य में कोरोना से अब तक 3926 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2583 पुरुष, 1342 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। राज्य के गुरुग्राम और हिसार में दस-दस, अम्बाला नौ, रोहतक और जींद आठ-आठ, फतेहाबाद सात, भिवानी छह, करनाल चार, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और सिरसा तीन-तीन तथा रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, पलवल और नूंह में दो-दो कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया।