Thursday , January 16 2025

संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक पड़े 11.4 फीसदी वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संभल जिले के आठ विकास खंडों में गुरुवार को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया। मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह का माहौल बना है। सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई हैं। कई बूथों पर मतदाता कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भूल गए हैं। जनपद में सुबह नौ बजे तक 11.4 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
संभल जिले के विकास खंड संभल, असमोली, पंवासा, बहजोई, बनियाखेड़ा, रजपुरा, गुन्नौर और जुनावई में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 16884 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 13 लाख 35 हजार 149 मतदाताओं को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है। गुरुवार को 670 ग्राम पंचायतों के 2186 मतदान बूथों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया। कुछ मतदान बूथ ऐसे भी रहे जहां पंद्रह से बीस मिनट की देरी से मतदान शुरु हो पाया। जबकि कई मतदान बूथों पर मतदान की गति धीमी है। मतदान बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। महिला,पुरुष और बुजुर्ग मतदाता बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी नहीं हो रहा है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान बूथों का दौरा शुरु कर दिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे हैं।