Monday , September 30 2024

सोनभद्र: आधी रात तक कोरोना मरीजों का किया उपचार, अगले दिन की शादी

सोनभद्र के शक्तिनगर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम रात-दिन लगी है। इन्हीं में हैं ट्रामा सेंटर के कोविड इंचार्ज डॉक्टर गंगा वैश्य जिन्होंने मिसाल पेश कर जिले के लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने 28 अप्रैल की रात तक कोरोना मरीजों का इलाज किया और बृहस्पतिवार को वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर लिया। 

डॉ. गंगाराम वैश्य की शादी दुधीचुआ गायत्री मंदिर में संपन्न हुई। उनके इस हौसले और जज्बे की चहुंओर सराहना हो रही है। डॉ. गंगा वैश्य कोरोना काल में रात तीन बजे तक कोविड मरीजों को देखते रहे हैं। उन्होंने कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लिए। जिले के लोगों ने वर-वधू की लंबी उम्र की कामना की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि डॉक्टर वैश्य से अन्य डॉक्टरों को कुछ सीखना चाहिए।