Thursday , January 16 2025

कोरोना को हराने के बाद मैदान में उतरे सीएम योगी, लखनऊ में बने DRDO अस्पताल का निरीक्षण

कोरोना वायरस को हराने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मैदान में उतर गए हैं। सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर सबसे पहले टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की फिर अवध शिल्प ग्राम में बने 400 बेड के कोविड अस्पताल के आइसीयू का निरीक्षण करने पहुंच गए। 

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम प्रांगण में बने डीआरडीओ अस्‍पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी को आर्मी के अफसरों और डीएम अभिषेक प्रकाश ने डीआरडीओ के अस्‍पताल की पूरी जानकारी दी। सीएम ने अस्‍पताल के साथ आइसीयू और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। 

बताया जा रहा है कि अस्‍पताल पूरी तरह से मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। सभी तरह के ट्रायल पूरे कर लिये गए हैं। अब बस प्रशासन की तरफ से ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध कराने का इंतजार है। ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध होते ही अस्‍पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ लखनऊ में 400 और 500 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण करा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। वह समीक्षा बैठक के दौरान रोज ही अधिकारियों से इस कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते रहे थे। इस दौरान उन्होंने शासन के हर अधिकारी को इस कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था।

अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ के इस अस्पताल में आइसीयू का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके संचालन का जिम्मा मध्य कमान के शीर्ष सैन्य अधिकारी संभाल रहे हैं। डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शाम तक अस्पताल का ट्रायल पूरा हो जाएगा। बस ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार है।