Thursday , January 16 2025

बड़ी खबर: योगी सरकार ने सोमवार तक बढ़ाई लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा. पहले गुरुवार यानी 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब इसे सोमवार सुबह तक लागू करने का फैसला किया गया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट सशर्त जारी रहेगी.ॉ

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पंचायत चुनाव के बाद यूपी के हर गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, पहले जो आदेश आया था, उसके मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजे से शुक्रवार रात 8 बजे तक बाजार को खोला जाना था.

अब सरकार ने पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाइन लागू रहेगा. सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा.

इस बीच यूपी सरकार की ओर से एक और आदेश जारी किया गया है, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कामर्स ऑपरेशन्स, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत न होगी.

इससे पहले बिहार सरकार ने 15 मई तक पूरे प्रदेश मे ंलॉकडाउन का ऐलान किया था. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने पटना हाई कोर्ट की फटकार के बाद लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. यह लॉकडाउन आज से पूरे बिहार में लागू हो गया है.