Thursday , January 16 2025

यूपी: महराजगंज में बरातियों से भरी कार की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर करहिया के पास हाईवे पर बरातियों से भरी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

ये है पूरा मामला…
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से एक बरात कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। बताया जाता है कि करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी और

अभिषेक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते मेें ही अभिषेक की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे एसओ गिरिजेश उपाध्याय मृतकों का शव कब्जे में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाए।

फरेंदा एसओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि करहिया के पास ट्रक-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल से सभी घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।