Thursday , January 16 2025

लखनऊ: सिगरेट पीओगे तो मम्मी से बता देंगे… सुनते ही 15 साल के बच्चे ने गला दबाकर दोस्त को मार डाला

लखनऊ के गुडंबा में एक किशोर ने अपने दोस्त को सिगरेट पीने की बात मम्मी से बताने की धमकी दी तो गुस्साए दोस्त ने उसका गला घोंट दिया और दोनों हाथ की नस काटकर हत्या कर दी। तीन दिन पहले गुडंबा इलाके में 13 साल के सौरभ की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया।

पुलिस ने मृतक के 15 साल के दोस्त को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने बताया की सौरभ ने उसे सिगरेट पीने से मना किया था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने उसे मार दिया। पुलिस के मुताबिक, गत 8 मई को लापता हुए 13 साल के सौरभ का खून से लथपथ शव एक खंडहर में ईंट-पत्थरों के बीच दबा मिला था। आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

बाराबंकी निवासी निरंकार लखनऊ के गुडंबा गांव में कच्ची बस्ती में परिवार के साथ रहता है। निरंकार परिवार को पालने के लिए मजदूरी का काम करता है। उसका बेटा सौरभ 8 मई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। उसकी तलाश करने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि सौरभ अपने मित्र के साथ खेलने गया था लेकिन वापस नहीं लौटा है।

परिजनों को उसके मित्र ने बताया था कि वह कहीं चला गया है जिसकी उसको जानकारी नहीं है। लेकिन उसके पड़ोसियों ने बताया था कि सौरभ को उसके दोस्त के साथ गांव के बाहर एक खंडहरनुमा मकान में देखा गया था। परिजनों ने उसके 15 वर्षीय मित्र पर बेटे को गायब करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस ने उस किशोर को पकड़ा और पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।