Thursday , January 16 2025

वाराणसी : लगातार दूसरे साल अक्षय तृतीया पर नहीं खुलेंगी सराफा दुकानें, 200 करोड़ के कारोबार पर असर

अक्षय तृतीया पर इस बार भी कोरोना का असर बना रहेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया पर सराफा दुकानें बंद रहेंगी। पिछले साल लॉकडाउन था तो इस साल 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू है। ऐेसे में 14 मई को अक्षय तृतीया के दिन भी दुकानें व शोरूम बंद रहेंगे।

सराफा कारोबारियों के अनुसार, पिछले साल तो कुछ दुकानदारों ने ऑनलाइन बिक्री भी की थी, लेकिन इस बार वैसी कोई मांग भी बाजार में नहीं दिख रही है। अप्रैल से लेकर मई अब तक कई लोगों ने जान गंवा दी। परिवार में शोक और दुख है तो ऐसे में कोई बहुत मांग भी नहीं कर रहा है।

दो साल पूर्व अनुमान के मुताबिक शहर में 200 करोड़ की बिक्री अक्षय तृतीया पर होती थी, लेकिन इस बार भी सब कुछ ठप रहेगा। मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना आभूषणों की खरीदारी शुभ मानी जाती है।