Monday , September 30 2024

यूपी: सपा नेता आजम की तबीयत गंभीर, आईसीयू में शिफ्ट, प्रो. रामगोपाल ने यूपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सपा सांसद आजम खां की हालत मंगलवार को गंभीर हो गई है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनके फेफड़े में संक्रमण बना हुआ है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है।

आजम खां की खराब तबीयत के लिए सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आज़म साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरकगामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआंए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीतापुर जिला जेल में बंद आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद रविवार को दोनों को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला की हालत में सुधार हो रहा है।