Thursday , January 16 2025

वाराणसी में तैयार डीआरडीओ अस्पताल का अपोलो से करार, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू

कोरोना संकट काल में मरीजों की सुविधाओं के लिए वाराणसी में बने डीआरडीओ अस्पताल का अपोलो अस्पताल से करार हो गया है। अब अपोलो की सुविधाओं, संसाधनों के साथ पर प्रयोगों का लाभ बीएचयू के अस्थायी अस्पताल को मिलेगा। एक महीने में वाराणसी में 35 एचएफएनसी भी बढ़ गया है।

कोविड प्रभारी और एमएलसी एके शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में तीसरी लहर की आशंका से पहले तैयारी और वर्तमान कोरोना संकट के बीच किए गए कामों की जानकारी साझा की। एके शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर कम होने के साथ ही वाराणसी में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

इसके लिए बीएचयू, स्वास्थ्य विभाग के साथ सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित होगी। यह टीम भविष्य की जरूरतों के साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए सलाहों पर काम करेगी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय ने वाराणसी की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया।