Thursday , January 16 2025

दर्दनाक हादसा: हरदोई में मौत बनकर भरभराकर गिरी दीवार, लग गया लाशों का ढेर

हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। इलाके में मातम का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष संजीव शर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों को इलाज के लिए भेजा है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम मढिया मजरा परसा मोहद्दीनपुर निवासी रामनरेश के पुत्र रामेंद्र व शैलेंद्र का शुक्रवार को यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम था। इसी के चलते बुधवार को घर के बाहर रामायण पाठ हो रहा था। जिसमें रिश्तेदार आए थे।

देर शाम को भोजन करके सभी लोग रामायण पाठ सुन रहे थे। इसी दौरान आंधी के साथ ही तेज बारिश होने लगी। जिसमें रामनरेश के घर की पक्की दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबकर रामेंद्र, राजेश निवासी मंगूपुरवा बांगरमऊ की मौके पर मौत हो गई।

गंभीर रूप सें घायल मामा मझिलके मिश्रा पुत्र राधेलाल निवासी कोरौली थाना बांगरमऊ की सीएचसी भरावन में मौत हो गई। साथ ही रामेंद्र के बाबा गोकरन पुत्र सुब्बालाल निवासी मढिया की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय हुई। इस हादसे में घायल हुए रामनरेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।