Thursday , January 16 2025

यूपी: प्रतापगढ़ में ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर, दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना लालगंज कोतवाली के लीलापुर में हुई। यहां ट्रक और स्कार्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब दो बजे हुआ। मृतक प्रयागराज के रहने वाले हैं।

मृतकों में चंद्रिका प्रसाद यादव (68), बेटा कपिल देव यादव (33), सुरेश चंद्र यादव (40) शामिल हैं। जबकि घायलों में जयप्रकाश यादव (22), अनुग्रह नारायण यादव (35) शामिल हैं। ये सभी प्रयागराज जिले के थाना सराय ममरेज के बजती नेदुला के रहने वाले थे।