Thursday , January 16 2025

प्रेमी से शादी पर अड़ी प्रेमिका: पंद्रह लाख रुपये का ऑफर ठुकराया, नौ दिन से धरने पर बैठी है युवती

कन्नौज जिले के सौरिख में पुलिस की लापरवाही से नौ दिन से प्रेमी के दरवाजे पर शादी के लिए डटी युवती को प्रेमी के परिजनों ने 15 लाख रुपये का ऑफर देकर प्रेमी को भूल जाने की बात कही। युवती ने ऑफर ठुकराते हुए कहा कि वह अपने जीते जी शादी प्रेमी से ही करेगी। इसके लिए वह हर उत्पीड़न सहने को तैयार है।

इटावा जनपद की भरथना कोतवाली के एक गांव की युवती थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव के प्रेमी अनुज के शादी से इनकार के बाद से उसके घर के बाहर 13 मई से धरना दे रही है। इस बीच एक दिन पुलिस ने उसे इटावा ले जाकर छोड़ दिया था।

अगले दिन वह फिर अनुज के घर आ गई। तब से दरवाजे पर धरना दे रही है। युवती ने बताया कि अनुज के परिजन हर हथकंडा अपना रहे हैं। 15 लाख रुपये का ऑफर देकर पीछा छोड़ने की बात कही है। वह शादी अनुज से ही करेगी। 
ये है मामला
युवती यहां थाना क्षेत्र के नगला विशुना निवासी अनुज से शादी करने पर अड़ी हुई है। युवती के मुताबिक अनुज ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। युवती 12 मई को अनुज के गांव आ गई थी। प्रेमिका को देख अनुज व परिजनों के होश उड़ गए। वो ताला लगाकर भाग गए थे।