Thursday , January 16 2025

निर्ममता: अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वारकर झोपड़ी में सो रहे किसान की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश  में गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव के सिवान में शनिवार की देर रात झोपड़ी में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से वारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर ग्रामीणों में चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की चर्चा बनी हुई है।

 पटना गांव निवासी किसान राजाराम निषाद (70) करईला की खेती किए थे। रखवाली करने के लिए खेत में झोपड़ी डालकर रहते थे। रोज की तरह वह घर से खाना खाने के बाद झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने किसान के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी।

सुबह किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन अनहोनी की आशंका से झोपड़ी पर गए। वहां खून से लथपथ चारपाई पर मृत पड़े किसान को देखकर चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल पर छानबीन करने में जुट गई।

 एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या किन कारणों से हुई है। इसकी छानबीन की जा रही है।