Thursday , January 16 2025

बरेली: काला चश्मा लगाकर बुलेट पर भाई संग हुई दुल्हन की एंट्री, शहर भर में हो रही चर्चा

शादी एक यादगार लम्हा होता है जिसे दूल्हा दुल्हन तो कम से कम ताउम्र नहीं भूलते। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में भीड़भाड़ और तामझाम कम होने से शादियां बेरौनक सी हो गई हैं तो लोग किसी न किसी तरह उन्हें यादगार बनाने में लगे हैं। बरेली में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब दुल्हन ने काला चश्मा लगाकर अपने भाई के साथ बुलेट बाइक पर एंट्री की। दुल्हन की यह जोरदार एंट्री शहर भर में चर्चा का विषय रही।

दरअसल बरेली के मोहल्ला सिकलापुर निवासी नंदनी के सात भाई हैं। इनमें से पांच बॉडी बिल्डर हैं और नियमित जिम करते हैं। जबकि एक भाई शिक्षक व एक ड्राइवर हैं। नंदनी की शादी जब तय हुई थी तो सातों भाइयों व परिवार ने शानदार कार्यक्रम व जश्न मनाने की तैयारी की थी। 

यह भी तय किया गया कि दुल्हन की एंट्री सातों भाई किसी अलग अंदाज में मंडप पर करेंगे। इस बीच कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया तो परिवार ने शादी को फिलहाल टालने की बजाय लॉकडाउन के नियम से सीमित तरीके से करने का निर्णय लिया। 

इस बीच नंदनी के भाई अजय कुमार ने अपनी बहन को बताया कि वह उसकी बुलेट से मंडप में इंट्री कराएंगे, साथ में डीजे पर काला चश्मा वाला गाना चलवाएंगे। नंदनी इस पर तैयार हो गई। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से डीजे बजाने पर पाबंदी लग गई तो भी बहन भाइयों ने मंडप पर बुलेट से शानदार इंट्री की। दुल्हन सजधज कर भाई के पीछे बैठी और काला चश्मा लगाया। दुल्हन के भाई ने भी काला कुर्ता पहनकर खुद को अलग लुक देने की कोशिश की।

दुल्हन के भाई अजय ने यह भी बताया कि वह सभी सात भाइयों का पहले यह भी प्लान था कि उनकी बहन उनके हाथों पर अपना पैर रखकर जयमाल करने दूल्हे तक पहुंचे लेकिन कोविड प्रोटोकॉल की वजह से यह इरादा भी टाल दिया। बताया कि इस एंट्री से बहन काफी खुश है। दूल्हे राजा और उनके परिवार को भी यह अंदाज पसंद आया।