Monday , September 30 2024

खौफ: यूपी के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, एक दिन में मिले 20 नए मरीज, लोगों में दहशत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज मिले हैं। अब तक कुल 129 मरीज मिल चुके हैं। 19 मरीज मेडिकल कॉलेज आौर एक आनंद अस्पताल में भर्ती हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस के 10 लोगों की मृत्यु दर्शा रहा है। एक मरीज की छुट्टी हुई है। इस तरह 33 की छुट्टी हो चुकी है। 86 सक्रिय मामले हैं। मेडिकल में अब तक 87 मरीज भर्ती हो चुके हैं। फिलहाल 65 मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज निजी अस्पतालों में हैं।

 
कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। उधर, सोमवार को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए लोग परेशान रहे। मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी उपलब्ध इंजेक्शन आवंटित होने के कारण कुछ लोग रह गए, जिन्हें इंजेक्शन नहीं मिल सके। मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर आदि जिलों के मरीज भी परेशान हैं। कुछ लोगों को इंजेक्शन मिले भी हैं। इंजेक्शन के अलावा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कोरोना के 266 मरीज मिले, नौ की मौत
मेरठ में सोमवार को कोरोना के 266 मरीज मिले और नौ की मौत हो गई। छह मौत मेडिकल में और तीन निजी अस्पताल में हुई। मृतकों में छह मेरठ के और बाकी आसपास के जिलों के थे। 7324 सैंपलों की जांच हुई। 5122 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 1918 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 2461 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 61555 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से 683 लोगों की मौत दिखा रहा है। 675 मरीजों की छुट्टी हुई है। अब तक 50198 लोगों की छुट्टी हो चुकी है।

गांवों में फैल रहा कोरोना, 92 मरीज मिले
गांवों में 3110 लोगों की जांच की, जिनमें 92 कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें 14 को एंटीजन में और 78 को आरटीपीसीआर में पुष्टि हुई। देहात में 1606 मामले सक्रिय हैं। नए मरीजों में 14 रोहटा, 11 जानी खुर्द, दौराला 13 और रजपुरा 10 लोग मिले। बाकी जगह 10 से कम निकले हैं। 353 को मेडिकल किट बांटी गई। 292 गांव हैं, जहां कोरोना के मरीज हैं। वहीं 268 गांव ऐसे हैं जहां कोरोना मरीज नहीं हैं। 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए, तब से मरीज बढ़े हैं।